लकड़ी और लेदर से बनी न्यूरॉन EV1, सिर्फ 3 सेकंड में मिलेगी 100kmph की रफ्तार, कीमत 47 लाख रु.

फ्रेंच कंपनी न्यूरॉन ने अपनी लकड़ी और लेदर से बनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल EV1 की प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। कंपनी ने इसे 2019 साल पेश किया था। इस बाइक की खास बात यह है कि इसमें ऑर्गेनिक कर्व्ड वुडन बॉडीवर्क किया गया है। इसके अलावा इसमें सिलेंड्रिकल बैटरी पैक मिलता है, जो हैंडलबार और सीट्स के बीचों बीच लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब बाइक चलती है तब यह बैटरी अपनी पोजीशन पर घुमती है। बैटरी के चारों और अलग-अलग रंगों की एलईडी लाइट्स लगी है, जो इसे खूबसूरत लुक देती हैं। कंपनी के मुताबिक, इस साल बाइक के सिर्फ 20 यूनिट्स बनाए जाएंगे। इसे 1.56 लाख रुपए में बुक किया जा रहा है। बाइक की कीमत 47 लाख रुपए है। इसकी डिवीलरी 2021 में शुरू हो सकती है।


न्यूरॉन EV1 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल: खास फीचर्स




  1.  


    न्यूरॉन EV1 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 220 किमी. प्रतिघंटा है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्जिंग में ये 300 किमी. तक की दूरी तय करेगी। इसमें लेवल 3DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जो 40 मिनट में बैटरी को फुल चार्ज करेगा।


     




  2.  


    इसमें 75 kw की मोटर लगी है। इसकी बदौलत इसमें 102 हॉर्स पावर की ताकत मिलती है। 0 से 100 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में बाइक को सिर्फ 3 सेकंड का समय लगता है।


     




  3.  


    कंपनी ने इसके लिए डासोल्ट सिस्टम और फ्रांस की माइक्रो फाइनेंस ग्रुप 'एडवान्स' के साथ साझेदारी की है। सभी कंपनियां मिलकर 2020 में इसके सिर्फ 20 यूनिट्स ही बनाएगी।


     




  4.  


    न्यूरॉन इसके इंटेलीजेंट राइड मोड्स पर काम कर रही है। इसके जरिए राइडर बाइक को डेस्टिनेशन संबंधित जानकारी दे सकेंगे ताकि बाइक पावर का बेहतर सही तरीके से इस्तेमाल कर सके।